PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर आ रही है जहां श्रीकृष्णापुरी स्थित नाले में एक नवजात का शव मिला है। नाले में नवजात का शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई तो पुलिस को इसकी जानकारी मिली।
नवजात के शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी उम्र तकरीबन 6 महीने रही होगी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रही है। माना जा रहा है कि नाले में बहता हुआ नवजात का शव कहीं से पंप हाउस के पास पहुंच गया।