PATNA : कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राज्य सरकार ने भले ही स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया हो लेकिन इसके बावजूद तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्कूल डरे हुए हैं। स्कूलों ने अपने यहां आने वाले बच्चों के अभिभावकों को अब नई गाइडलाइन दी है। स्कूलों ने अभिभावकों को निर्देश दिया है कि बच्चे को प्लास्टिक के टिफिन में लंच देकर नहीं भेजें, बल्कि लंच स्टील टिफिन में दें। स्कूल बैग में हैंड सेनेटाइजर जरूर डालें। बच्चे को अन्य बच्चे से गले मिलना, हाथ मिलाने से मना करें। साथ में लंच करने से मना करें।
संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कई स्कूलों में एक से पांचवीं तक के बच्चे को कोरोना से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है। स्कूल भेजने से पहले अभिभावक किन बातों का ख्याल रखें, इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा दी गयी है। कार्मेल हाई स्कूल ने एक से ऊपर सभी कक्षाएं खोलने का आदेश दे दिया है। स्कूल 31 अगस्त से खुलेगा। इससे पहले स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है। सभी अभिभावकों को बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत करके भेजें।
सेंट जोसफ कान्वेंट हाई स्कूल एक सितंबर से पूरी तरह से खुल जाएगा। स्कूल ने सभी छात्राओं को ग्लब्स लगाकर स्कूल आने का निर्देश दिया है। ग्लब्स के अलावा छात्राओं को मास्क लगाकर स्कूल आना है। कई स्कूलों ने बच्चों को जागरूक करने के लिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बैनर लगाया है। डॉन बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि सात सितंबर से स्कूल पूरी तरह से खुल जाएगा। सभी बच्चों को बैनर के माध्यम से कोरोना से बचने के प्रति जागरूक किया जाएगा।