PATNA : कड़ाके की ठंड की वजह से बंद पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूल 17 जनवरी से खुल जाएंगे। पटना के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डीएम कुमार रवि के आदेश के मुताबिक नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के स्कूल अब 17 जनवरी से खुले रहेंगे।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से अपराहन 3 बजे के बीच चलाने का निर्देश दिया गया है। पटना में सर्दी के कारण लंबे समय तक सभी स्कूलों को डीएम ने बंद रखने का आदेश दिया था। छठी क्लास और उसके ऊपर के बच्चों के स्कूल पिछले कुछ दिनों से खुल गए थे लेकिन नर्सरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों का स्कूल बंद रखा गया था।