पटना के सारे स्कूल 5 जनवरी तक बंद, ठंड के कारण डीएम ने जारी किया आदेश

पटना के सारे स्कूल 5 जनवरी तक बंद, ठंड के कारण डीएम ने जारी किया आदेश

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है.


पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 5 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले ठंड को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. उससे पहले ठंड के कारण ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल की समय सारिणी में बदलाव किया था.


पटना डीएम की ओर से जारी लेटर के मुताबिक नर्सरी से लेकर 10वीं तक के क्लास को बंद रखा गया है. आदेश के मुताबिक अब सारे स्कूल 6 जनवरी यानि कि सोमवार से खुलेंगे.