पटना के सड़को पर रफ्तार का कहर; ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, तीन की मौत

पटना के सड़को पर रफ्तार का कहर; ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, तीन की मौत

PATNA : राजधानी के सड़को पर रफ्तार का कहर जारी है। मामला है पटना सिटी अनुमंडल शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 78 पर स्थित "ऐमन बीघा" गांव के पास का, जहाँ रात के अंधेरे में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 


इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। वही स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जहाँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनो शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के गौरी पुन्दह गांव निवासी 50 वर्षीय रीता देवी, उनके 25 वर्षीय भतीजा पंकज राउत और 15 वर्षीय पोते सुदामा कुमार के रूप में कीया है। 


जानकारी के अनुसार रीता देवी अपने बेटे (दीपक कुमार) की शादी को लेकर लड़की देखने गौरीचक थानाक्षेत्र के सोहगी गांव गये थे और लड़की देखने के बाद रिश्ता तय कर रीता अपने भतीजे पंकज राउत और पोते सुदामा कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गौरीचक से वापस अपने गांव फतुहा के गौरी पुन्दह लौट रहै थे। इसी दौरान शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 78 ऐमन बीघा गांव के पास दुर्घटना हुई और एक ही परिवार के तीन लोग काल के गाल में समा गए। फिलहाल पुलिस इस मामले मे आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।