पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने की तैयारी, होली के बाद होगा फैसला

पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने की तैयारी, होली के बाद होगा फैसला

PATNA : पटना सदर अंचल को तीन भागों में बांटने की तैयारी है. जिला प्रशासन ने इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है और होली के बाद इस पर फैसला भी होने की उम्मीद है कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इस पर अमल होगा.


जिला प्रशासन ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक के पटना सिटी अंचल में कंकड़बाग, अजीमाबाद, सिटी और बांकीपुर का इलाका रहेगा जबकि सदर अंचल में पाटलिपुत्र का इलाका रहेगा. अंचल पुनर्गठन के बाद पटना में तीन अलग-अलग गजल काम करेंगे. सदर अंचल पटना सिटी अंचल और पटना ग्रामीण अंचल का स्वरूप होगा. इसका आधार जनसंख्या और राजस्व ग्राम को बनाया गया है.


फिलहाल सदर अंचल में 67 राजस्व ग्राम,  7 पंचायत, 13 हल्का और दो लाख से ज्यादा जमाबंदी है. 2011 की जनसंख्या के आधार पर अंचल की आबादी 17 लाख से ज्यादा है. इसमें 16 लाख से ज्यादा शहरी जनसंख्या है.


जिला प्रशासन की तरफ से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक तीन भागों में बांटने के बाद सदर अंचल में 23 राजस्व ग्राम होंगे. जबकि पटना सिटी अंचल में 25 राजस्व ग्राम रखे जाएंगे. इसके साथ ही साथ पटना ग्रामीण अंचल में 19 राजस्व ग्राम रहेंगे. पटना सिटी अंचल में सबसे अधिक गांवों की संख्या होगी. जबकि सदर अंचल में आबादी सबसे ज्यादा होगी. पटना सिटी अंचल में 25 मौजा ग्रामीण अंचल में 19 मौजा और सदर अंचल में 23 मौजा को रखा जाएगा.


कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर होली के बाद मुहर लगने की उम्मीद है.