PATNA : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पटना के सब्जीबाग में चल रहे सीएए-एनआरसी के विरोध में शामिल हुए हैं। इस मौके पर उमड़ी भारी भीड़ के बीच तेज प्रताप यादव बिल्कुल लालू के स्टाइल में नजर आए। तेज प्रताप यादव ने जिस स्टाइल में भाषण दिया उसमें लालू की झलक साफ नजर आयी। तेजप्रताप यादव के भाषण पर खूब तालियां बजी।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि सब्जीबाग से मेरा पुराना रिश्ता है। हम यहां बार-बार आते रहे हैं। हमारे पिताजी भी यहां आते रहते थे।यहां हम बचपन से आ रहे हैं। यहां आकर पान खाया करते थे। यहां आकर माकूति भी खाते है तो बकरखानी का भी स्वाद लेते हैं।वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद शाहजादी बेगम की भी चर्चा उन्होनें की। बोले बहुत एक्टिव महिला पार्षद हैं।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि पीएम मोदी को ललकारने वाले बस लालू यादव है और उसी लड़ाई को लड़ते-लड़ते आज वे जेल में बंद हैं। उन्होनें CAA और NRC पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक हम विरोध करते रहेंगे।तेजप्रताप ने कहा कि खून का एक-एक कतरा बहा दूंगा लेकिन आपकी आवाज दबने नहीं दूंगा।
नीतीश और सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होनें कहा कि पलटू राम और सलटू राम को तो आप जानते ही हैं जो पलटू राम है वो अंदर से सपोर्ट करते हैं और बिहार में आकर दिखाते है कि लागू नहीं होने देंगे।उन्होनें कहा कि नीतीश को चाचा कहने में भी मुझे शर्म आ रही है। तेजप्रताप ने कहा कि मैने एलपी मूवमेंट की शुरुआत कर दी है जिसकी आवाज पूरे देश तक जाएगी।