पटना के राजीवनगर थाने के पीछे ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन कब्जे के लिए हुई गोलीबारी

पटना के राजीवनगर थाने के पीछे ताबड़तोड़ फायरिंग, जमीन कब्जे के लिए हुई गोलीबारी

PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के राजीवनगर इलाके में जमीन पर कब्जे के लिए सरेशाम ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। इससे आस पास के लोग दहशत में है। हालांकि पुलिस ऐसी गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है।


स्थानीय लोग बता रहे हैं कि जमीन पर कब्जे के लिए रविवार की शाम राजीवनगर थाने के पीछे एक जमीन पर छह राउंड फायरिंग की गई. घटना के  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर चार पहिया गाड़ी में सवार होकर पांच-छह लोग हथियार के साथ पहुंचे थे. उन्हीं लोगों ने हथियार लहराते हुए फायरिंग की और फिर गालियां देते हुए वहां से निकल गये. गोलाबारी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. 


पुलिस ने घटना से किया इंकार

उधर राजीवनगर थाना पुलिस ने घटना से इंकार किया है. वैसे राजीवनगर थाना पुलिस फायरिंग की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक हथियारबंद लोग वहां से निकल गये थे. राजीवनगर के थानेदार सरोज कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मौके पर जांच की है और फायरिंग करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. थानेदार ने बताया कि गोलीबारी को लेकर किसी  पक्ष ने थाने में कोई शिकायत भी की है. अगर पुलिस को कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.


हम आपको बता दें कि राजीवनगर इलाके में कई भूखंड पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. राजीवनगर इलाके में जमीन कब्जा करने को लेकर पहले से ही मारपीट से लेकर फायरिंग जैसी घटनायें सामने आती रही हैं. एक ही जमीन पर कई लोगों की दावेदारी से पूरे इलाके में सैकड़ों भूखंड पर विवाद है.