PATNA: पटना के पालीगंज थाना से सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर खाने-पीने के दौरान दो दोस्तों में गोलीबारी हो गयी. इसमें एक लड़के को गोली लगी है. चर्चा ये है कि शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी तक कुछ नहीं कह रही है. वैसे घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल है. एक युवक को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पटना लाया गया है.
खाने-पीने के दौरान थाने के पास गोलीबारी
ये घटना बुधवार की शाम हुई है और पालीगंज थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर गोलियां चलीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पालीगंज बाजार में थाना से करीब 100 गज की दूरी पर कुछ दोस्त बुधवार की शाम पार्टी कर रहे थे. खाने पीने के दौरान ही दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोली चला दी. इस गोलीबारी वीरेंद्र कुमार बैठा के 22 साल के बेटे दीपक बैठा को पैर में गोली लग गयी और वह जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद उसे स्थानीय लोगों ने पास के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर देख उसे पटना रेफर कर दिया गया.
शराब पीने के दौरान घटना होने की चर्चा
वैसे चर्चा ये है कि शराब पीने के दौरान गोलीबारी हुई है. नशे में धुत्त होकर ही दोस्तों के बीच गोलियां चली है. लेकिन पुलिस को थाने के पास हुई इस घटना की पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पालीगंज थानेदार विजय कुमार गुप्ता पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और छानबीन की. थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दो दोस्त आपस में भिड़ गए थे. विवाद के दौरान ही एक दोस्त ने दूसरे पर गोली चला दी. एक लडके को पैर में गोली लगी है. थानेदार ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. फिर भी सारे पहलु की छानबीन की जा रही है.