पटना के मंदिरी नाले से युवक की लाश मिलने से सनसनी, दो दिन से लापता था नीरज

पटना के मंदिरी नाले से युवक की लाश मिलने से सनसनी, दो दिन से लापता था नीरज

PATNA:पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मंदिरी नाले से एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मंदिरी नाले से बरामद डेड बॉडी फुला हुआ था। जिसके कारण शव की पहचान करने में दिक्कत आ रही थी। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान 19 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की है। बताया जाता है कि नीरज का घर मंदिरी नाले के बगल में है। वह चीना कोठी हरिजन टोला का रहने वाला था। नाले से युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।


मृतक के परिजनों ने बताया कि नीरज महासप्तमी के दिन से लापता था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। परिजनों ने इस बात की जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाने को नहीं दी थी और महानवमी के दिन अहले सुबह उसकी लाश मंदिरी नाले से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। इस बात की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान नीरज के रूप में की। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम के साथ पहुंचे लॉ एन्ड ऑर्डर डीएसपी कृष्णा मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंदिरी नाले से नीरज नामक युवक की लाश बरामद की गयी है। नाले के पानी के कारण डेड बॉडी काफी फुला हुआ था जिसकी पहचान होने में दिक्कत आ रही थी लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान चीना कोठी के हरिजन टोला निवासी 19 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की।


फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घटना के संबंध में आस-पास के लोगों और परिजनों से पुलिस ने जानकारी ली लेकिन घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही मंदिरी नाला से नीरज की लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।