फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट: आरा एरोज ने बेरथ को ट्राईब्रेकर में हराया, समाजसेवी अजय सिंह ने दी बधाई Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Jun 2020 06:28:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 के तहत सभी धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बाद पटना के मंदिरों के साथ साथ दूसरे धर्मस्थलों को भी खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ढ़ाई महीने बाद खुलने जा रहे धर्मस्थलों में प्रवेश के लिए नियम बनाये जा रहे हैं. पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. पटना के मंदिरों में मास्क लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही एंट्री मिलेगी वो भी बिना पूजा सामग्री, फूल माला, प्रसाद के.
महावीर मंदिर में होगी ऑनलाइन बुकिंग
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. लेकिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंदिर में आठ जून के बाद ऑनलाइन बुकिंग से ही प्रवेश मिलेगा. महावीर मंदिर प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि आठ जून के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंदिर की वेबसाइट पर बुकिंग कराते समय ही उन्हें ये जानकारी दे दी जायेगी कि उनके मंदिर में प्रवेश का समय कब का है. महावीर मंदिर में मंगलवार को सबसे ज्यादा भीड होती है लिहाजा मंगलवार के लिए खास इंतजाम होंगे.
नाम के आधार पर तय होगा मंदिर में प्रवेश का समय
कोरोना संकट के बीच श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए महावीर मंदिर में दूसरी व्यवस्था भी की जा रही है. मंदिर में पूजा के लिए आने वाले भक्तों के नाम के आधार पर दिन तय होगा. इसके लिए अल्फाबेट को आधार बनाया जाएगा. यानि पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालु का नाम जिस अक्षर से शुरू हो रहा होगा उसके आधार पर दिन तय होगा. हालांकि अभी न्यास तय नहीं कर पाया है कि किस नाम के व्यक्ति को किस दिन प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर खुलने में अभी 7 दिन बाकी है. लिहाजा आठ जून से पहले सारे नियम कायदे तय कर लिये जायेंगे. मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भक्तों को शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा. चेहरे को मास्क या गमछा से ढ़क कर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना होगा.
बड़ी पटनदेवी में भी अलग इंतजाम
वहीं शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी को भी 8 जून से श्रद्धालुओं को लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि श्रद्धालु मास्क पहनकर ही बड़ी पटनदेवी में भगवती के दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे. उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जायेगा. मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सफेद गोले बनवाए जाएंगे.
बडी पटनदेवी मंदिर के महंत ने बताया कि भक्तों को एक साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. एक बार में 5 लोगों को ही लाइन से मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा. भक्त खुद भगवती पर फूल चढ़ायेंगे और फिर मंदिर प्रशासन की ओर से तय किये गये स्थल पर नारियल नारियल फोड़ेंगे. मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए दो निकास द्वार बनाये जायेंगे.
तख्त श्री हरिमंदिर में भी एहतियात
सिखों के प्रमुख धर्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर जी में हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि तख्त साहिब के प्रवेश द्वार के साथ संगत के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एक बार में 10 लोगों को ही लाइन में लगकर गुरूद्वारे में प्रवेश करने दिया जायेगा. लंगर हॉल में संगतों के बीच शारीरिक दूरी बनाये रखा जायेगा.