पटना के कारोबारी भाइयों के गायब होने के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, सफारी गाड़ी का नंबर मिला

पटना के कारोबारी भाइयों के गायब होने के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, सफारी गाड़ी का नंबर मिला

PATNA : बीते 8 दिसंबर से लापता पटना के दो कारोबारियों के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जमाल रोड के दोनों राइस मिलर भाइयों राकेश गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता के गायब होने के मामले में अब तक पुलिस का हाथ खाली रहा है, लेकिन अब पुलिस को उस गाड़ी का डिटेल मालूम पड़ गया है जिससे दोनों कारोबारी भाइयों को ले जाया गया था. पुलिस ने राकेश और अमित को नौबतपुर से ले जाने वाली सफारी गाड़ी की पहचान कर ली है, इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल पुलिस को मिल चुका है.

दोनों कारोबारी भाइयों के गायब होने के 2 हफ्ते बाद पुलिस को पहली बार कोई बड़ी लीड मिली है. पटना से लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने आरा तक छापेमारी की है, हालांकि अब तक कोई भी बहुत ठोस सुराग उनके हाथ नहीं लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के लिए गाड़ी की पहचान कर लेना जांच में बड़ा क्लू साबित हो सकता है, लेकिन फिलहाल इसके बारे में वह कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहती.

सूत्रों की मानें तो अब तक पुलिस को यह लग रहा है कि मामला किडनैपिंग का नहीं है किसी भरोसेमंद व्यक्ति में दोनों भाइयों को नौबतपुर से विक्रम मोड़ के पास बुलाया और उन्हें लेकर चला गया. पुलिस के लिए यह केस अब तक के बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. पुलिस इसे ब्लाइंड केस मानकर हर छोटे-बड़े सुराग के ऊपर काम कर रही है. प्रशासन के लिए दोनों भाइयों की सकुशल वापसी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.