PATNA : राजधानी पटना में कुछ इलाकों को आज से तीन दिनों तक बिजली कि किल्लत सहनी पड़ सकती है. पटना के इन इलाकों में तीन दिनों तक चार हजार की आबादी को बिजली-पानी को लेकर भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
पटना के सेतु रोड, धनकी गांव, विंध्यवासिनी नगर, रूपक कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी, पंचशील नगर, आईओसी कॉलोनी शीतला मंदिर के आसपास मोहल्ले को तीन दिनों तक बिजली की किल्लत झेलनी पड़ सकती है.
इन इलाको में आज, बुधवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे से बिजली कटेगी और शाम 5 बजे के करीब बिजली आएगी. इन इलाकों में 8 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. यह कटौती बिहार स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी 132 केवी फतुहा-गायघाट-कटरना लाइन के खराब तार को बदलने के लिए करेगी.इससे ट्रांसपोर्ट नगर सब स्टेशन से 11 केवी धनुकी फीडर पूरी तरह बंद रहेगा.धनकी ट्रांसफॉर्मर से 9 ट्रांसफॉर्मर जुड़े हैं जो इस बीच पूरी तरह बंद रहेंगे.