1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Oct 2019 08:09:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाली बैठक टल गई है। यह बैठक आज यानी 19 अक्टूबर को होनी थी लेकिन अब यह आगामी 24 अक्टूबर को होगी।
पटना के बीजेपी विधायकों को डेंगू होने के कारण यह बैठक टल गई है। दीघा से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया और बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन डेंगू की चपेट में हैं। वहीं कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस के कारण बेड रेस्ट में हैं। इन विधायकों की बीमारी को देखते हुए फिलहाल बैठक टाल दी गई है।
इस बैठक में शामिल होने के लिए पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, आशा सिन्हा, विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन और पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू को बुलावा भेजा गया था। अब सीएम नीतीश इन सभी जनप्रतिनिधियों के साथ 24 अक्टूबर को इस बात पर चर्चा करेंगे कि पटना में जल निकासी की व्यवस्था कैसे की जाए।