1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Feb 2023 08:54:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहां एक निजी कंपनी के कार्यालय में मंगलवार की रात 10.30 बजे अचानक आग लग गयी. इस आग में लाखों की संपत्ति जल कर रख हो गई. बताया जा रहा है यह आग शॉट सर्किट की वजह से ही लगी है.
बता दें गांधी मैदान थाने के जमाल रोड गीतांजलि अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर स्थित एक निजी कंपनी के ऑफिस में मंगलवार की रात आग लग गई. आग ने ऑफिस में रखे सोफा, टेबल, कुर्सी, लैपटॉप, एसी और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
बताया जा रहा है कि आग ने विकराल रूप ले लिया था. इस घटना कि खबर जब उसी अपार्टमेंट के एक अन्य ऑफिस में मौजूद कर्मियों को लगी तो उन्होंने ने अग्निशमन को फोन किया और मामले की जानकारी दी. इसके बाद दमकल की दो गाड़ी पहुंची और ऑफिस के दरवाजे को तोड़ कर आग को बुझाया. बता दें गीताजंलि अपार्टमेंट में रेसिडेंसियल फ्लैट भी हैं.