PATNA: लोकसभा चुनाव को अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। किसी भी वक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है हालांकि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बिहार पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पटना के बेऊर जेल से कई कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बिहार पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस ने कार्य योजना तैयार कर रही है। पटना के बेउर जेल से कई अपराधियों को अन्य जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से पटना डीएम को बेउर जेल में बंद दुर्दांत अपराधियों की लिस्ट भेजी गई है।
इसके अलावा पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनपर निगरानी रख रही है और जेल से रिहा हुए अपराधियों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।वहीं गुंडा पंजी के साथ-साथ बॉन्ड डाउन की भी तैयारी पुलिस ने की है। उन सभी अपराधियों पर करवाई की जा रही है। जल्द ही बेउर जेल में बंद शातिर बदमाशों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।