पटना के IGIMS में ऑक्सीजन की किल्लत, एक घंटे में खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन, अस्पताल प्रबंधन में जिला प्रशासन से मांगी मदद

1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Apr 2021 10:06:58 AM IST

पटना के IGIMS में ऑक्सीजन की किल्लत, एक घंटे में खत्म हो जाएगा ऑक्सीजन, अस्पताल प्रबंधन में जिला प्रशासन से मांगी मदद

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां IGIMS में ऑक्सीजन की किल्लत हो गयी है। एक घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने की बात कही जा रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं होने से अस्पताल के मरीजों को डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है। आईजीआईएमएस में सुबह 8 बजे ही ऑक्सीजन की आपूर्ति होनी थी लेकिन एजेंसी की तरफ से अब तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की गयी है। इस समस्या को देखते ही आईजीआईएमएस प्रबंधन में जिला प्रशासन से मदद मांगी है। अचानक ऑक्सीजन की किल्लत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाएगी। वही ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर एनएमसीएच के अधीक्षक ने भी जिला प्रशासन को सूचना दी है।