पटना में IGIC के नए भवन का उद्घाटन आज, मुख्यमंत्री 280 बेड वाले अस्पताल का करेंगे आगाज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Aug 2020 07:39:13 AM IST

पटना में IGIC के नए भवन का उद्घाटन आज, मुख्यमंत्री 280 बेड वाले अस्पताल का करेंगे आगाज

- फ़ोटो

PATNA : पटना में आईसीआईसी यानी इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के नवनिर्मित भवन का आज उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे ऑनलाइन भवन का उद्घाटन करेंगे. 280 बेड वाले इस अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को निरीक्षण किया था.

करीब 9 साल पहले सीएम ने इस भवन का शिलान्यास किया था. यह  राज्य का इकलौता अस्पताल है जहां सिर्फ हर्ट के मरीजों का इलाज होता है.संस्थान में पहले बेडों की संख्या 130 थी जिसे बढ़ाकर अब 280 कर दिया गया है. 

हार्ट पीड़ित बच्चों की इलाज और सर्जरी की भी सुविधा बहाल हो जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आईजीआईसी में 6 बेड की सर्जिकल आईसीयू के उद्घाटन के बाद यह जानकारी दी थी.