पटना के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Aug 2022 09:47:01 AM IST

पटना के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : खबर राजधानी पटना की है, जहां होटल में सेक्स रैकेट चला रहे एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने होटल से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो बोर की गोली और 10 पैकेट ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार होटल में मैनेजर ही सेक्स रैकेट चलाता था और यहां अपराधियों का आना-जाना भी लगा रहता था। 



जांच में कोई खुलासा न हो, इसके लिए होटल मैनेजर रजिस्टर में अपराधियों की एंट्री नोट नहीं करता था। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद वहां हड़कंप मच गया है। 



दानापुर ASP अभिनव धीमन ने बताया कि यहां गोला रोड के एक होटल में अपराधी किस्म में लोग रह रहे हैं। जब वहां छापेमारी की गई तो पाया गया कि 4 लोग मिले। उनकी तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक देसी कट्टा, दो बोर की गोली और 10 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया।