1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jun 2022 07:48:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की ताज़ा खबर सामने आ रही है, जहां सुबह-सवेरे हथुआ मार्केट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां शहर में सुबह से बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर हथुआ मार्केट में भीषण आग लग गई है। इस घटना में लाखों के सामान क्षतिग्रस्त होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।
घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है। हथुआ मार्केट में अचानक से आग लगने से आसपास हडकंप मच गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की गाड़ियां बुला ली गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। शहर के पॉश बाजार में से एक हथुआ मार्केट में आग लग गई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट हुई होगी, जिसके कारण यहां भीषण आग लग गई। आग लगी