PATNA: पटना के हड़ताली मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक शख्स ने जमकर पिटाई कर दी. फोर व्हीलर से उतरकर शख्स पुलिसकर्मी की पिटाई करता रहा. और वहां खड़े दारोगा जी देखते रहे. लेकिन उसे छुड़ाने की थोड़ी भी कोशिश नहीं की. घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र का है.
पीड़ित पुलिसकर्मी की माने तो जाम में फंसे एंबुलेंस को निकालने के लिए गाड़ी सवार को आगे बढ़ने का इशारा किया. इतने में गाड़ी से शख्स उतरकर पिटाई करनी शुरू कर दी. लोग कुछ समझ पाते तबतक पुलिसकर्मी पिट चुका था.
पटना से राजन की रिपोर्ट