पटना के गंगा घाट पर होगा छठ, कमिश्नर के आदेश के बाद तैयारियां शुरू

पटना के गंगा घाट पर होगा छठ, कमिश्नर के आदेश के बाद तैयारियां शुरू

PATNA : कोरोना काल के बीच बिहार में चुनाव कराए गए, लेकिन छठ महापर्व के आयोजन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि क्या इस बार पटना के गंगा घाट पर छठ पूजा का आयोजन हो पाएगा. पटना के गंगा घाटों पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर कन्फ्यूजन अब खत्म हो गया है. छठव्रती अब गंगा घाट पर छठ पूजा कर पाएंगी.

 पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के बाद अब छठ पूजा की तैयारी  को स्वरूप देने का काम शुरू हो जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त में पटना के डीएम और नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह छठ महापर्व को आयोजन को लेकर गंगा घाट पर तैयारियां पूरी करें. कमिश्नर संजय अग्रवाल ने पटना के डीएम और नगर आयुक्त को दिए अपने निर्देश में कहा है कि गंगा घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ वहां बैरिकेडिंग और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो पाए इस मुताबिक तैयारियां पूरी की जाए.

कमिश्नर संजय अग्रवाल के निर्देश के बाद पटना के नगर आयुक्त ने कहां है कि गंगा घाटों की सफाई का काम गंगा कार्य प्रमंडल की तरफ से किया जाता है और इसके लिए आवश्यक टेंडर भी किया जा चुका है, लेकिन तालाबों की साफ-सफाई के लिए निवेदन नहीं की गई है और इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर काम लगाया जाएगा. आपको बता दें कि 19 नवंबर को छठ महापर्व की शुरुआत होगी. 20 नवंबर को पहला अर्घ्य और दूसरा अर्घ्य 21 नवंबर को दिया जाएगा.