गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर आज से गाड़ियां नहीं चलेंगी, मरम्मती का काम शुरू होगा

गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर आज से गाड़ियां नहीं चलेंगी, मरम्मती का काम शुरू होगा

PATNA : पटना के महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर गाड़ियों का परिचालन आज से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने पूर्वी लेन की मरम्मती को देखते हुए यह फैसला किया है हालांकि नवनिर्मित पश्चिमी लेन पर गाड़ियों का परिचालन होता रहेगा। गांधी सेतु के पश्चिमी दो लेन पर छोटे और बड़े वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से होता रहेगा।


हालांकि प्रशासन ने गांधी सेतु पर किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। पटना के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में डीटीओ और एसडीओ को आदेश देते हुए कहा है कि महात्मा गांधी सेतु पर ओवरलोडिंग वाले वाहनों का परिचालन रोका जाए। साथ ही साथ पूर्वी लेन में परिचालन को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। 


पिछले दिनों गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर निर्माण का काम पूरा हो गया था जिसके बाद उस का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। अब पूर्वी लेन की मरम्मत का काम शुरू किया जाना है लिहाजा उस पर गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है।