पटना के फतुहा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

पटना के फतुहा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोरलेन की है। जहां अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर सेें ऑटो के परखच्चे उड़ गये, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे दोनों लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।


बताया जा रहा है कि ऑटो सवार सभी लोग खुशरूपुर से पटना जा रहे थे, इसी दौरान नियाजीपुर फोरलेन के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।फोरलेन से गुजरनेवाले यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को बुलाया जिसके बाद ऑटो में फंसे दोनों यात्रियों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।


आनन-फानन में दोनों को फतुहा पीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान दानापुर के नासरीगंज निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है जबकि दूसरे शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।