PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेजी से फ़ैल रही है. राजधानी पटना में हालात ठीक नहीं हैं. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. पटना के कमिश्नर और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इनकी पत्नी और बच्चे भी संक्रमित हो गए हैं.
राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. गुरूवार को टना के कमिश्नर और परिवहन विभाग के मुख्य सचिव संजय अग्रवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए. आईएएस संजय कुमार अग्रवाल की पत्नी और उनके बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिलहाल सबको होम आइसोलेशन में रखा गया है. जो भी लोग इनके संपर्क में आये हैं, उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है.
बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. राजधानी पटना का हाल दिन पर दिन बेहाल होते जा रहा है. राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में 12 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले लोगों की जान गई है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एनएमसीएच में इलाज के दौरान कुल 12 लोगों की मौत हो गई. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले 11 लोगों की जान गई. इसके अलावा सीवान के रहने वाले एक मरीज की जान गई.
नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि गुरुवार को कुल 32 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसके कारण अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या 366 हो गई है, जिसमें आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल हैं. आज एनएमसीएच से 29 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 134 बेड खाली है.