पटना के बेउर जेल में त्योहारी माहौल, 32 कैदी करेंगे चैती छठ और 175 बंदी रखेंगे रोज़ा

पटना के बेउर जेल में त्योहारी माहौल, 32 कैदी करेंगे चैती छठ और 175 बंदी रखेंगे रोज़ा

PATNA : बिहार में एक तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी ने भी सारे रिकॉर्ड योद दिए हैं. इसी बीच त्योहारों का महिना भी शुरू हो चुका है. कल से जहां चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं आज से रमजान के पाक महीने की भी शुरुआत हो गई है. इसी बीच चार दिनों के महानुष्ठान वाला चैती छठ भी है. दोनों ही पर्व का माहौल एक साथ पटना के बेउर स्थित सेंट्रल जेल में देखने को मिलेगा. 


बेउर जेल में गैर मुस्लिम कैदी भी रोजा रख रहें है. इसके लिए जेल प्रशासन की तरफ से सभी को अनुमति भी मिल गई है. साथ ही दोनों ही पर्व को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम करने का आदेश भी दे दिया गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक कुल 32 कैदी इस बार चैती छठ करेंगे. इसमें 22 पुरुष और 10 महिला कैदी शामिल हैं. जेल प्रशासन इनके लिए नए कपड़े और पूजा के सामान उपलब्ध कराएगा. इसी तरह रोजा रखने वालों के लिए हर दिन जेल के अंदर विशेष इंतजाम इफ्तार के वक्त किए जाएंगे. 


जेल प्रशासन ने दावा किया है कि उनके तरफ से खाना, सेहरी और इफ्तार का विशेष तौर पर इंतजाम किया जाएगा. साथ ही रोजा रखने वालों को टोपी, कुरान शरीफ भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इतना ही नहीं इस बार 167 मुस्लिम पुरुष और 8 महिलाओं के साथ ही 9 गैर मुस्लिम कैदी भी रोजा रख रहे हैं. ये सभी हिंदू कैदी हैं. इनमें साकेत कुमार, संतोष कुमार, पवन मंडल, राजकिशोर यादव, विशाल कुमार, श्रवण कुमार, मिथलेश कुमार, सरूण कुमार और रंजीत सिंह नाम के कैदी शामिल हैं. फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ दोनों ही पर्व मनाने की इजाजत इन अपराधियों को दी गई है.