PATNA : पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक बड़े कारोबारी के घर भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने सभी को बंधक बना जमकर तांडव मचाया है.
पटना के जाने माने कारोबारी ईश्वरी सिंह के बेटे प्रदीप कुमार सिंह के घर में डकैती हुई है. देर रात 7 की संख्या में रहे डकैतों ने घर के घर में प्रवेश किया और सभी लोगों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया और उसके बाद घर में रखे लाखों के कैश और गहने लेकर चंपत हो गये.
जिस वक्त डकैत घर में घुसे थे उस समय प्रदीप कुमार सिंह, उनके बेटा सन्नी और परिवार के कई सदस्य समेत नौकर और नौकरानी भी मौजूद थे. सभी डकैत हथियार से लैश थे और सभी ने अपने चेहरे को नकाब से ढ़क रखा था. घटना की जानकारी मिलते ही पटना के सिटी एसपी अभिनव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं. एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है और डॉग स्कॉट को भी बुला कर तहकीकात की जा रही है. अभी कितने रुपये की लूट हुई है इसका पता नहीं चल पाया है क्योंकि प्रदीप सिंह की पत्नी शहर से बाहर हैं. उनके आने के बाद ही सही लूट का आकलन हो सकेगा.