पटना के अटल पथ पर पलटी कार, 4 लोग घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Jun 2024 08:08:03 PM IST

पटना के अटल पथ पर पलटी कार, 4 लोग घायल

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां अटल पथ पर तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी ओर पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि इस हादसे में होंडा सिटी कार सवार बाल-बाल बच गया। कार में 4 लोग सवार थे इनकी जान किसी तरह बच गयी। हालांकि चारों घायल हो गये हैं। 


हादसे के बाद कार सवार 3 लोग मौके से फरार हो गए। चालक नशे की हालत में था। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। कार के ड्राइवर का कहना है कि तेज गति से जा रही दूसरी गाड़ी ने अचानक दाहिनी तरफ टर्न लिया और उसी को बचाने के क्रम में उनकी कार पलट गई। कार चालक ने कहा कि हमलोग खुदकिस्मत हैं कि इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को एक खरोच तक नहीं आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।