PATNA : पटना के एडवांटेज केयर को आईएसडब्ल्यू काउंसिल ने सीएसआर इंपैक्टफुल अवार्ड्स से सम्मानित किया है। यह अवार्ड कोविड सोशल चैंपियंस वर्ग में दिया गया है। इस सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया था। कोविड प्रोटोकॉल की वजह से सम्मान समारोह वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया।
यह आईएसडब्ल्यू काउंसिल अवार्ड का पांचवां संस्करण था। ज्यूरी के तौर पर इसमें सलमान खुर्शीद, निशा नारायण, अविलाश द्विवेदी, डॉ. सुचीन बजाज, लव वर्मा, एके वैद्य, भास्कर चटर्जी, पीपी चैधरी, हितेश विद्या, डॉ अशोक सेठ प्रमुख थे। एडवांटेज केयर के संस्थापक खुर्शीद अहमद ने कहा कि केयर एडवांटेज सपोर्ट का प्रोजेक्ट है, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शुरू किया गया था। इसमें संस्था अध्यक्ष सर्जन डॉ. एए हई का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि कोविड काल के दौरान संस्था के काम को सराहा गया है।
जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, बेड दिलाने का काम संस्था की ओर से किया गया। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की गई। ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया, जिससे कई मरीजों की जान बची। अस्पतालों को भी ऑक्सीजन दिलवाया।