PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक अधकारी का तबादला किया है. पटना के एडीएम का तबादला किया गया है. इस संदर्भ में बिहार सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार प्रशासनिक सेवा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना के अपर समाहर्ता और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला कर दिया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह को सरकार ने पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी का सरकारी आप्त सचिव बनाया है.
गौरतलब हो कि दो दिन पहले मंगलवार को भी सरकार ने बिहार प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया था. जिसमें रोहतास के एडीएम लाल बाबू सिंह का भी नाम शामिल था. साथ ही एक अधिकारी को एडिशनल चार्ज भी दिया गया था. रोहतास के एडीएम लाल बाबू सिंह का तबादला करते हुए इन्हें बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी का सरकारी आप्त सचिव बनाया बनाया गया.
इनके अलावा श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव पंकज कुमार को परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव का एडिशनल चार्ज दिया गया. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज कुमार अगले आदेश तक इस पद पर की जिम्मेदारी संभालेंगे. आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुबोध कुमार सिंह को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सरकारी आप्त सचिव बनाया है.