PATNA : राज्य के अंदर कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए सरकार ने अब बड़ा फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के नए आदेश के मुताबिक अब पटना के चार प्राइवेट अस्पतालों में भी शनिवार यानी 30 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके साथ ही साथ 16 अन्य सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीन कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। राजधानी पटना के जिन प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 30 जनवरी से होगी उनमें मेदांता, साईं, शांति हॉस्पिटल राजेंद्र नगर और राजेश्वर हॉस्पिटल शामिल हैं।
शनिवार से पटना में कुल 37 जगहों पर कोरोना की वैक्सीन लगने लगेगी। इसके बाद इस अभियान के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। पहले चरण में फ्रंटलाइनर्स को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद बाकी लोगों की बारी आएगी। फ्रंटलाइनर को वैक्सीन दिए जाने के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी है। अब तक के 74 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइनर रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 31 जनवरी तक इनके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।
पटना में अब तक 5133 स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवा चुके हैं हालांकि बुधवार तक का लक्ष्य 8711 रखा गया था फिर भी अभी लक्ष्य से पीछे टीकाकरण अभियान चल रहा है। बुधवार को आईजीआईएमएस में 62 और पटना एम्स में 60 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ आरएन विश्वास ने भी टीका लगवाया. डॉ विश्वास जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित हो गए थे.