1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Jul 2021 07:44:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना के तीन थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है. बुद्धा कॉलोनी थाना, महिला थाना और बिहटा थाना में पुलिस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब हो कि इन तीनों थाने में पोस्टेड थानेदारों पर हाल ही में कार्रवाई की गई थी. दो थानेदारों को सस्पेंड किया गया था जबकि एक थानेदार की छुट्टी कर दी गई थी.
पटना पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 1994 बैच के इंस्पेक्टर नेहार भूषण को राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थानाकी जिम्मेदारी दी गई है. नेहरा भूषण फिलहाल पटना एसएसपी के गोपनिय शाखा में पोस्टेड थे. पटना के महिला थाना की कमान 1994 बैच की महिला इंस्पेक्टर किशोरी सहचरी को सौंपा गया है. किशोरी सहचरी काफी लंबे समय से पटना के सिटी एसपी सेंट्रल के ऑफिस में पोस्टेड थीं.
2009 बैच के इंस्पेक्टर अतुलेश कुमार को पटना जिले के बिहटा थाना की जिम्मेदारी दी गई है. अतुलेश अब तक बिहटा सर्किल के इंचार्ज थे. इनसे पहले इंस्पेक्टर अवधेश कुमार झा बिहटा के थानेदार थे. लेकिन, बालू के अवैध खनन के खेल में फंस गए और इन्हें पटना रेंज से बाहर कर दिया गया. गौरतलब हो कि बुद्धा कॉलोनी के थानेदार इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम और महिला थाना की कमान संभाल रही दारोगा कुमारी अंचला को हाल ही में सस्पेंड किया गया था.