अजीब हो गया है पटना का मौसम, दिन में हल्की गर्मी के बाद रात को होने लगी बारिश

अजीब हो गया है पटना का मौसम, दिन में हल्की गर्मी के बाद रात को होने लगी बारिश

PATNA : कोरोना महामारी के बीच पटना का मौसम अजीब हो गया है। मई महीने में गर्मी का नामोनिशान गायब है और हर 2 से 3 दिन के अंतराल के बाद बारिश हो रही है। रविवार को दिन में राजधानी के लोगों ने हल्की गर्मी महसूस की और अब रात के वक्त बारिश शुरू हो गई।


राजधानी पटना में रविवार की रात बारिश शुरू होने के साथ ही मौसम बिल्कुल बदल गया। मौसम में आए बदलाव बिल्कुल अजीबोगरीब है कुछ एक डेढ़ महीने में पारा एक दिन भी सामान्य से ऊपर नहीं पहुंचा है। पटना सहित बिहार के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से 6 डिग्री नीचे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के लिए भी यह कौतूहल का विषय बना हुआ है। 


मौसम वैज्ञानिकों की राय में लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण में आई कमी में मौसम का पूरा मिजाज ही बदल डाला है। जिस पटना में मानसून पहुंचने के बाद बादलों के बसेरे के लिए लोग तरसते थे उन शहरी इलाकों में अब बादल खूब बन रहे हैं और इसके लिए प्रदूषण का गिरता स्तर महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है।