1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Jun 2021 12:31:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी पटना का जायजा लेने निकलने वाले हैं। मुख्यमंत्री अब से चंद मिनटों के बाद पटना का हाल जानने निकलेंगे। मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं मुख्यमंत्री के साथ दूसरे आला अधिकारी भी पटना का जायजा लेंगे। पटना के डीएम और एसएसपी इस वक्त मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं।
इसके पहले भी जब बिहार में संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे उस वक्त मुख्यमंत्री दो दफे पटना का निरीक्षण कर चुके हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बुधवार को पटना की जो तस्वीरें सामने आई थी वह बेहद चिंताजनक थीं। पटना के तमाम इलाकों में लोग बाजारों और सड़कों पर बड़ी तादाद में नजर आए थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता भी नहीं दिखा था। आज मुख्यमंत्री खुद इसका जायजा लेने वाले हैं।