1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Mar 2022 06:43:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां ट्रेन की एक बोगी से 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पटना जंक्शन पर यह कार्रवाई की है। डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
डीआरआई की पटना टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया।
डीआरआई ने 2.26 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह सोना म्यानमार से तस्करी कर भारत लाया गया था। फिलहाल डीआरआई की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में जुटी है।