रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 May 2023 03:30:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा पटना में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा बीसीए अंडर-16 अंतर जिला मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम के सेलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पटना जिले में कुल 31 खिलाडियों को टीम के लिए चुना गया है. अब उनके ट्रायल के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जायेगा. ये जानकारी तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने दी है।
सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि सेलेक्टेड प्लेयरों का अभ्यास मैच 12 और 14 मई को बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में आयोजित किया गया है। अभ्यास मैच के लिए खिलाड़ियों को सुबह 8.30 बजे बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के गठन के लिए पिछले दिनों 13-14 अप्रैल को शाखा मैदान में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था।
इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद 52 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। इन खिलाड़ियों की टीम बना कर 20 से 23 अप्रैल तक ट्रायल मैच का आयोजन किया गया था। इसके बाद उससे शार्टलिस्ट कर 31 प्लेयरों का लिस्ट चयनकर्ताओं की संस्तुति पर जारी किया गया है। इन प्लेयरों की टीम बना कर अभ्यास मैच खेला जायेगा।
उन्होंने कहा कि फाइनल लिस्ट जारी के पहले चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल मैच करा कर प्लेयरों का सेलेक्टेड करना उचित कदम है। इससे सेलेक्शन प्रक्रिया पर कभी भी सवाल खड़ा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अबतक जितनी भी टीमों का चयन हुआ उसमें कोई विवाद नहीं हुआ और सेलेक्टेड प्लेयरों ने अपने खेल से पटना की टीम को जीत दिलाई है। इसका परिणाम आपके सामने है कि छह साल बाद पटना की टीम बिहार सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है और हम सबों को उम्मीद है कि पटना टीम चैंपियन बनेगी.
अभ्यास मैच के लिए सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है- धनंजय कुमार सिंह, आयुष आनंद, मोहित कुमार, ध्रुव ध्वज, उत्सव कुमार, अनिरुद्ध राज, मंजीत कुमार, रौनित कुमार, सूर्या प्रकाश, संकु शर्मा, अश्विनी राज, गुड्डू कुमार, शानू साह, आर्यावीर कुशवाहा, आकाश कुमार, रौशन कुमार, सुमित पटेल, पंकज साह, प्रियांशु कुमार प्रतीक, शुभम सुबह, राधेश्याम, सन्नी कुमार, निरंजन कुमार, अमृत कमल, कार्तिक पांडेय, आलोक मिश्रा, गोपाल साह, दिव्यांशु, विशाल कुमार, मोहम्मद रेहान रफी, रॉकी सिंह.