PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां होटल में एक युवक की हत्या कर दी गई है. पटना जंक्शन के पास एक होटल में चाकू मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया.
मृतक व्यक्ति पूर्णिया के धमदाहा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मी बेसरा नाम के एक व्यक्ति ने उसकी हत्या की. दोनों के बीच में चाकूबाजी हुई, जिसमें युवक की मौत हो गई.
लोन दिलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही होटल के कमरे को सील भी कर दिया गया है. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट