पटना: होमगार्ड जवानों ने विधानसभा अध्यक्ष के घर का किया घेराव, मानदेय बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jun 2022 10:32:24 AM IST

पटना: होमगार्ड जवानों ने विधानसभा अध्यक्ष के घर का किया घेराव, मानदेय बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र बिहार के सदस्यों ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के आवास का घेराव किया है. इनलोगों का मांग है कि उन्हें मानदेय दिया जाए और स्थायीकरण किया जाए. 


होमगार्ड सदस्यों का कहना है कि सरकार को जब भी जरूरत होती है, इनलोगों को कम पर लगा देती है. ये लोग लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, स्कूल की प्रहरी जैसे तमाम सरकारी कार्यों में अपना योगदान देते हैं. लेकिन सरकार की ओर उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाता है. 


विधानसभा अध्यक्ष के आवास का घेराव वाले सदस्यों ने बताया कि उन्हें काम के बदले मानदेय नहीं नहीं मिलता है. सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ लाठी, टॉर्च और वर्दी दिया गया है. इसके अलावा उन्हें कोई मूलभूत सुविधा नहीं मिलती है. ये लोग सरकार से मानदेय देने और स्थायीकरण करने की मांग कर रहे हैं.