PATNA : बरिये पुलिस के निर्देश पर होली त्योहार में शांति कायम रखने के लिए राजधानी के सभी थाना क्षेत्र में अपराधी और शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस की छापेमारी जारी है। ताजा मामला है पटना सिटी का है जहां पुलिस ने रेड डाल कर होली त्योहार में शराब की बिक्री के लिए रखा गया भारी मात्रा RF स्टॉक को बरामद किया, दुसर तरफ इस रेड से शराब माफियाओं में हड़कंप मंचा हुआ है.
घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूर गंज मुशहरी और पत्थर घाट इलाके का है. जहां से पुलिस ने शराब की बिक्री के लिए रखा गया भारी मात्रा RF स्टॉक को बरामद किया. वहीं दूसरी तरफ रविवार की देर शाम मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर अतरदह इलाके में ताड़ी दुकान की आड़ में मिलावटी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने रेड की. ताड़ी के ठिकाने को ध्वस्त किया गया. साथ ही लाठी चटकाते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई शुरू कर दी गई. इससे आक्रोशित महिला और पुरुष सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस कारण इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों के आक्रोश को देख पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा. इसमें पुलिसकर्मी समेत कई लोग चोटिल हो गए. इस बीच अनियंत्रित स्थिति की सूचना पर नगर, सदर, मिठनपुरा समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, मगर आरडीएस कालेज के समीप आकर सभी पुलिसकर्मी रुक गए लोगों का आक्रोश देख पुलिसकर्मियों को मौके पर जाकर दोबारा छापेमारी करने की हिम्मत नहीं हुई.