पटना हाईकोर्ट में जज साहब ने वकील से पूछा- प्यार क्या होता है?, घबराते हुए कहा-हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया..

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 02:10:46 PM IST

पटना हाईकोर्ट में जज साहब ने वकील से पूछा- प्यार क्या होता है?, घबराते हुए कहा-हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया..

- फ़ोटो

PATNA : पटना हाईकोर्ट में एक वकील साहब उस वक्त चकरा गए जब जज साहब ने उनसे पूछा की प्यार की परिभाषा क्या है? उन्होंन घबराते हुए कहा कि हुजूर मुझे नहीं पता, क्योंकि मैनें कभी किसी लड़की से प्यार नहीं किया है. 

दरसल यह मामला एक केस की सुनवाई के दौरान का है. गया के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने भाग कर शादी कर ली थी. जिसके बाद युवती के पिता ने लड़के पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. पटना हाई कोर्ट में गुरुवार को इस पर सुनवाई चल रही थी .

इस दौरान वकील साहब ने दलील दी कि लकड़ी के पिता ने अपरण का झूठा केस किया है, यह मामला दोनों की मर्जी से शादी का है. लड़की ने  धारा 164 के अंतर्गत अदालत में गवाही भी दी है, जिसमें उसने बताया है कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी की है. 

इसके बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पूछा, "वकील साहब पहले यह बताएं कि प्‍यार क्‍या होता है? क्या आप प्यार की परिभाषा जानते हैं?''  जिसके बाद वकील साहब घबरा गए. कुछ देर चुप रहे लेकिन जज साहब ने फिर अपना सवाल दोहराया . इसके बाद  वकील साहब ने कहा कि "हुजूर मैंने कभी भी किसी लड़की से प्यार नहीं किया है, इसलिए प्यार की परिभाषा  नहीं पता है .'' हालांकि कोर्ट ने बिना प्यार के परिभाषा जाने की आरोपी युवक को जमानत दे दी.