1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 06:55:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद अब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है। राज्य सरकार ने पहले ही प्रदेश में सभी तरह की पाबंदी हटा ली है और अब पटना हाईकोर्ट में जो पाबंदियां लागू की गई थी उन्हें भी वापस ले लिया गया है। पटना हाईकोर्ट में आज यानी सोमवार से आमने-सामने की सुनवाई शुरू हो रही है। 48 दिनों बाद फिजिकल कोर्ट यानी केसों पर आमने-सामने की सुनवाई शुरू हो रही है। सोमवार से गुरुवार तक चार दिन फिजिकल तो एक दिन शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा के मुताबिक पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट समन्वय समिति और हाईकोर्ट प्रशासन के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है। सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है।
आपको याद दिला दें कि बीते साल 27 सितंबर से तीन जनवरी तक के 4 दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल कोर्ट चला था। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 4 जनवरी से हाईकोर्ट एक बार फिर से वर्चुअल मोड में काम करने लगा था लेकिन अब बिहार में संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद फिर से हफ्ते में 4 दिन फिजिकल कोर्ट और एक दिन वर्चुअल सुनवाई लागू करने का फैसला किया गया है।