GAYA : सड़क निर्माण की सुस्त चाल पर पटना हाईकोर्ट की फटकार के पथ निर्माण विभाग का पूरा अमला आज एक्शन में दिखा। गया और जहानाबाद के डीएम भी मौके पर पहुंचे। पूरी टीम ने पटना-गया नेशनल हाइवे पर सुस्त गति से चल रहे कार्य का गहन निरीक्षण किया।
पटना-गया नेशनल हाईवे-83 की मरम्मत कार्य की जांच को आज पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता उत्तम कुमार पहुंचे। मौके पर गया के डीएम अभिषेक सिंह, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार समेत पथ निर्माण विभाग और एनएचआई प्रोजेक्ट के तमाम अधिकारियों का अमला भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच की। पटना की टीम ने डोभी से गया होते हुए पटना तक सड़क की स्थिति की जानकारी ली। टीम ने डोभी नेशनल हाईवे को बनाए जा रहे फोरलेन की प्रगति का निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में गया-जहानाबाद जिले के सीमा पर पाली गांव के समीप सड़क जायजा लिया।
बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने पिछले 25 जून को नेशनल हाइवे निर्माण और मरम्मती पर जहानाबाद और गया के डीएम समेत एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया था। चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रतिज्ञा नामक संस्था और अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए अधिकारियों को 27 जून को कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था । निरीक्षण कर इन्हें अगली सुनवाई की तिथि को रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया था। इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 30 जून को की जाएगी।