पटना हाईकोर्ट के दो जजों का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, दो नये जजों को पटना भेजा गया

पटना हाईकोर्ट के दो जजों का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, दो नये जजों को पटना भेजा गया

PATNA: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर पटना हाईकोर्ट के दो जज का ट्रांसफर कर दिया गया है. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद जजों के ट्रांसफर को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने पटना के दो जस्टिस का ट्रांसफर करने के साथ ही दो नये जजों को पटना हाईकोर्ट भेजा है. 


इन जजों का हुआ ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के दो जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की थी. उसे अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिली है. पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस मधुरेश प्रसाद का ट्रांसफर कोलकाता हाईकोर्ट कर दिया गया है. वहीं, जस्टिस सुधीर सिंह का ट्रांसफर पंजाब औऱ हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ कर दिया गया है. 


उधर, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में दो नये जजों को भेजने की सिफारिश की थी. उसे भी राष्ट्रपति की मंजूरी मिली है. गुवाहाटी हाई कोर्ट की जज जस्टिस नानी तागिया को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है. वहीं, तेलंगाना की जस्टिस अनुपमा चक्रवर्ती को भी पटना हाईकोर्ट भेजा गया है.