पटना हाईकोर्ट के वकील और विधि पत्रकार निर्भय सिंह का निधन, कोरोना ने छीन ली जिंदगी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Apr 2021 01:49:24 PM IST

पटना हाईकोर्ट के वकील और विधि पत्रकार निर्भय सिंह का निधन, कोरोना ने छीन ली जिंदगी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. राजधानी पटना में इस कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. पटना हाईकोर्ट के जानेमाने वकील और विधि पत्रकार निर्भय कुमार सिंह भी इसकी चपेट में आ गए हैं. गुरूवार को कोरोना से निर्भय सिंह का निधन हो गया. पटना एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. 


विधि पत्रकार निर्भय कुमार सिंह लगभग विगत 15 दिनों से बीमार थे. पटना हाई कोर्ट में निर्भय सिंह ने बिहार सरकार के अपर लोक अभियोजक एवं विधि पदाधिकारी के रूप में भी कार्य किया था. वे कुछ विश्वविद्यालयों के भी अधिवक्ता रहे. अपनी वकालत के साथ साथ वे समाचार पत्रों के विधि संवाददाता भी थे. उनके दो बेटे में से एक प्रत्यूष प्रताप पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट हैं और बड़े बेते पीयूष बंगलौर में इंजीनियर है. 


निर्भय सिंह की मृत्यु से पूरे वकील समाज में शोक की लहर दौड़ गयी है. हाई कोर्ट के विधि संवादाताओं ने दी श्रद्धांजलि. पटना हाई कोर्ट के विधि संवाददाताओं की ओर से एक वर्चुअल शोक सभा का आयोजन गुरुवार को  किया गया, जिसमें सभी ने अपने साथी निर्भय कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.


हाई कोर्ट में वकालत करने के साथ ही अनेक समाचार पत्रों के लिए विधि संवाददाता के रूप में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया. बिहार सरकार के वकील की हैसियत से भी काम किया. लेकिन अचानक सबको अलविदा कह गए. जीवन में उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे. विधि संवाददाताओं ने उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण करते हुए  अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.