पटना हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज की मेंस परीक्षा का परिणाम जारी किया, 53 उम्मीदवारों को मिली सफलता

पटना हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज की मेंस परीक्षा का परिणाम जारी किया, 53 उम्मीदवारों को मिली सफलता

PATNA: डिस्ट्रिक्ट जज मुख्य परीक्षा का परिणाम पटना हाईकोर्ट ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 53 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। अब सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा जिसके बाद उनका चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 177 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। जिसमें 173 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। 


पटना हाईकोर्ट की बेवसाइट पर मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 112 , सामान्य महिला वर्ग के लिए 102 और पिछड़ा वर्ग के लिए कट-ऑफ मार्क्स 99 रहे। जारी रिजल्ट के अनुसार सामान्य वर्ग में वैसे उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे जिन्हे लिखित परीक्षा के सभी पेपर में 45 फीसदी अंक मिले हैं। आरक्षित क्षेणी के लिए न्यूनतम अंक की सीमा 40 फीसदी रखी गयी है। 


http://patnahighcourt.gov.in/Recruitments.aspx