पटना हाई कोर्ट में 23 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी

पटना हाई कोर्ट में 23 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी

PATNA: पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी है। इसे लेकर नोटिस जारी की गयी है। पटना हाई कोर्ट में 23 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। पटना हाई कोर्ट प्रशासन की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच गठित की गयी है। जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। अवकाश के दौरान अधिवक्ता ई-फाइलिंग द्वारा केस दाखिल नहीं कर सकेंगे। हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच में केवल जरूरी मामलों की मेंशनिंग हो सकेगी।


गर्मी की छुट्टी रद्द किए जाने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने मांग उठाई थी। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए हाईकोर्ट प्रशासन से आग्रह भी किया गया था। उन्‍होंने यह मांग की थी कि कोरोना काल की वजह से बड़े पैमाने पर मुकदमें लंबित है। जिसे देखते हुए गर्मी की छुट्टी रद्द कर वर्चुअल मोड में ही सभी प्रकार के मुकदमों पर सुनवाई की जाए। आज पटना हाई कोर्ट प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी है। इसे लेकर नोटिस भी जारी की गयी है। पटना हाई कोर्ट में आगामी 23 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।