PATNA : पटना हाई कोर्ट के इतिहास में पहली बार राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के लिए बड़े पैमाने पर पदों की मंजूरी दी है. पटना हाई कोर्ट द्वारा की गई मांग और मुख्य न्यायाधीश के प्रयास से कई पदों पर बहाली के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी है. उच्च न्यायालय में तक़रीबन 1441 पदों पर बहाली की जाएगी.
पटना हाई कोर्ट द्वारा की गई मांग और मुख्य न्यायाधीश के प्रयास से राज्य कैबिनेट ने पटना हाई कोर्ट के एस्टेब्लिशमेंट के लिए क्लास - 1, क्लास - 2, क्लास - 3 और क्लास - 4 के पदों का अनुमोदन किया है. क्लास -1 के 38, क्लास- 2 के 43 (अपग्रेडेड), क्लास- 3 के 426 और क्लास- 4 के 476 पद अनुमोदित किये गए हैं.
इसके साथ ही 61 पद लॉ असिस्टेंट के अलग से संविदा के आधार पर अनुमोदित किये गए हैं. दो महीने पूर्व राज्य सरकार ने कोर्ट के एस्टेब्लिशमेंट के लिए 397 पदों की मंजूरी दी थी, जिसमें 55 क्लास -1 और 75 क्लास -2 के पद शामिल हैं.