PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकीभरा ईमेल रजिस्ट्रार जनरल को आया है जिसके बाद हाईकोर्ट परिसर छाबनी में तब्दिल हो गया और वहां अफरा-तफरी मच गयी।
जांच के लिए एटीएस और भारी संख्या में बिहार पुलिस की टीम पहुंची और कोर्ट परिसर की सघन जांच की। मौके पर डॉग और बम स्क्वायर्ड की टीम को भी बुलाया गया। पूरे इलाके को सघन जारी की जा रही है। पटना हाईकोर्ट कैम्पस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
हाईकोर्ट के अंदर किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है। बताया जाता है कि रजिस्ट्रार जनरल को भेजे गये मेल में इस बात का जिक्र है कि भारत के कई हाईकोर्ट को निशाना बनाया जाएगा। इस धमकीभरे मेल के आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि पटना पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह मेल TERRORIZERS AAA से प्राप्त हुआ है। जिसमें यह बताया गया है कि हाई कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलने के बाद हाई कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वायड, एटीएस की टीम और बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की।