गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 05:31:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है. इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को कोरोना हो गया है. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर इतनी तेजी से फ़ैल रही है कि सरकार ने हर किसी को सतर्कता बरतने की अपील की है. मंगलवार को सीएम नीतीश ने सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान के साथ मीटिंग की और कई दिशानिर्देश दिए. सीएम ने ये भी कहा कि पिछले वाले कोरोना से नया वाला कोरोना ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है. इधर दूसरी ओर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है. उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों की भी कोरोना टेस्टिंग कराइ जा रही है.
आपको बता दें कि बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल कटिहार भी पहुंचे थे. मुख्य न्यायाधीश ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा-अर्चना की थी. गोरखनाथ धाम मंदिर के साथ शहर स्थित मां काली मंदिर भी पहुंचे थे. इस दौरान कटिहार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला भी उनके साथ था.
कटिहार दौरे पर गए चीफ जस्टिस संजय करोल ने जिले के आलाधिकारियों से मिलकर जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान परिसदन में उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया गया था. इस दौरान जिला जज सहित कई न्यायिक पदाधिकारी, जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस कप्तान विकास कुमार, सदर एसडीपीओ अमरकांत झा, बारसोई एसडीएम पवन मंडल, बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, बीडीओ आजमनगर सुनील कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी अमर कुमार राय कई अधिकारी भी भी मौजूद थे.
गोरखनाथ धाम मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उन्होंने बाबा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. बाद में उन्होंने पार्वती मंदिर, संकट मोचन मंदिर सहित काली मंदिर में भी पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद गरीब बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया और बच्चों को दान भी दिया था. आपको बता दें कि बिहार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करौल बुधवार की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार पहुंचे थे. मुख्य न्यायाधीश स्टेशन से सीधे सर्किट हाउस गए थे.