PATNA : राजधानी पटना के ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल सिगरियावां में सावन महोत्सव आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम किया। ओ सावन राजा कहां से आए तुम, हर हर महादेव जैसे गानो पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।
सावन महोत्सव के अवसर पर छोटे से बड़े बच्चों के साथ मौक़े पर आमंत्रित अभिभावकों ने भी आनंद उठाया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक रवि रंजन ने अपने संबोधन में बताया कि लड़कियों के शिक्षित हुए बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा, आज़ादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल ने अनोखी पहल करने का प्लान बनाया है। इस मौके पर 75 लड़कियों का स्कूल में फ्री नामांकन कराया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।